डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में सात दिवसीय भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुई प्रारंभ
झाँसी। जनपद के ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर विवाह वाटिका में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कथा व्यास के रूप में अयोध्या धाम से पधारी राष्ट्रीय कथा वाचक सोनम जी उपस्थित रही। सात दिवसीय इस भागवत कथा के मुख्य आयोजक पुष्पलता गुप्ता एवं राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को कलश यात्रा के पश्चात भागवत कथा का प्रारंभ हुआ जिसमें भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा का वचन कथा व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच संदीप सरावगी अपनी पत्नी सपना सरावगी सहित उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजकों द्वारा चंदन एवं तिलक लगाकर पट्टिका पहनाई गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे डीजे के साथ भक्तिगीतों की धुन पर सभी श्रद्धालु नृत्य करते हुए यात्रा का आनंद ले रहे थे यात्रा में रथ पर विराजमान कथा वाचक सोनम जी जनता को दर्शन लाभ दे रही थी। भागवत कथा में चरण सेवक कृष्णा- रामबाबू गुप्ता, मनीषा- मिलन गुप्ता के साथ सहयोगियों के रूप में कलावती गुप्ता, स्नेहलता-कैलाश चंद्र खरया, कृष्णा-रामबाबू गुप्ता, मीना-संतोष सुहाने, पूनम-श्याम गुप्ता, पायल-प्रियंक गुप्ता, प्रीती-मयंक गुप्ता, मोनिका-निखिल गुप्ता, शरद, रिषभ, संकेत, प्रणय (ओम), अंशिका, मान्या, अनायशा, ग्रन्थ, टियारा, अर्तिशा उपस्थित रहे। सात दिवसीय इस कथा का समापन सोमवार दिनांक 11 नवंबर को प्रसादी वितरण के साथ होगा, प्रत्येक दिन भागवत कथा का प्रारंभ दोपहर 2:00 से प्रारम्भ होकर देर शाम तक आयोजित होगी। इस अवसर पर श्री गहोई वैश्य पंचायत से पंच राम प्रकाश नाछोला, पंच केदारनाथ पहारिया, संघर्ष सेवा समिति से नीलू रायकवार, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता, राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, सुनीता गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, देवेंद्र सेन, सुशांत गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।