संगीतमय विशाल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन
झाँसी। जनपद के फूटा चोपड़ा के पास स्थित कालीबाड़ी में संगीत में विशाल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गणेश पूजन एवं कलश यात्रा के साथ हुआ। इस कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं तिलक कर कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं कलश लेकर शोभायात्रा की अगुवाई कर रही थी जिसके पीछे डीजे ढोल के साथ बग्गी पर विराजमान वृंदावन धाम से पधारे भागवत कथा वाचक बालमुकुंद जी महाराज यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मुख्य अतिथि के साथ कथा परीक्षित पिंकी और अरविंद सोनी भक्तजनों का उत्साहवर्धन करते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे। यह कथा 20 जून को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी जिसमें वृंदावन धाम से आए बालमुकुंद जी महाराज भागवत कथा के ज्ञान से श्रोतागणों को आच्छादित करेंगे। इस शोभायात्रा के अवसर पर कथा परीक्षित परिवार से रजनी सोनी, केदारनाथ सोनी, किरन सोनी, मुकेश सोनी, मोहनी सोनी, जीतेन्द्र सोनी, प्रीति सोनी, बृजेश सोनी, सूरजपाल, दीपक पाल, हरेंद्र सक्सेना प्रमोद साहू, नीरज तिवारी, संस्कार रावत, बलवीर रावत के साथ संघर्ष सेवा समिति से अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गेंड़ा, राकेश अहिरवार, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, संदीप नामदेव, अनुज सिंह, भूपेंद्र यादव सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।