डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में विशाल कावड़ यात्रा का हुआ आयोजन

शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं, शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं- डॉ० संदीप

ललितपुर/झाँसी- सनातन धर्म के पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर विशाल कावड़ यात्रा सेवा समिति, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा ललितपुर में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस कावड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाने मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी पहुंचे जहां डॉ० संदीप को भोलेनाथ की पट्टिका पहनाकर सम्मान के रूप में शिव प्रतिमा एवं त्रिशूल भेंट किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराकर कांवड़ यात्रा प्रारंभ कराई गई। यह यात्रा तुवन मन्दिर से प्रारंभ होकर मसोरा, घटबार, निवाई, येरावनी, बछलापुर, नीलकंठ महादेव पाली पर समाप्त हुई। इस कावड़ यात्रा में लगभग 300 कावड़ियों ने कावड़ उठाकर 38 किलो मीटर पैदल चलकर महादेव का अभिषेक किया जिसमे लगभग 15000 भक्तो ने धर्म लाभ लिया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण डीजे, ढोल और नगाड़ों के साथ भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए आगे बड़े। आयोजक मंडल से दिनेश साहू अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री शंकर चंदेल ने आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा सनातन धर्म में त्रिदेवों का स्थान सबसे उच्च है लेकिन उनमें भगवान शिव को सर्वोपरि माना जाता है। भगवान शिव को न्यायाधीश और संहारक भी कहा गया है, जब जब असुरों ने जन्म लिया भगवान शिव ने स्वयं या अवतार लेकर उनका संहार किया है। देवशयनी के बाद एक मास भगवान शिव को समर्पित रहता है इस मास में सृष्टि के कार्यपालन का जिम्मा भोलेनाथ का होता है। भगवान शिव की आराधना करने और उनका आशीर्वाद पाने का यह सर्वोत्तम समय है, यदि आप पूर्ण समर्पण भाव से शिव आराधना करेंगे तो अवश्य आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। इस अवसर पर अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल ,राकेश अहिरवार, राजू सेन, कमल मेहता,मुन्नालाल मास्टर आशीष विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *