झांसीः अपने दादा एवं पिता की स्मृति मे आयोजित दंत परीक्षण शिविर मे डा. शुभम अग्रवाल ने सैकड़ांे लोगों का दंत परीक्षण किया। उन्होने लोगो को मुंह की समस्यो के अलावा दांतों से संबंधित बीमारियो से बचाव की सलाह दी। शिविर मे आये मरीजो को निःशुल्क दवा भी वितरित की गयी।
श्रीजी हॉस्पिटल के पास, गोमती टावर, वीरांगना नगर, झांसी मे लगाये गये शिविर मे चेहरे की मांसपेशियां मे अकड़न, मुंह खोलने मे तकलीफ, मुंह के छाले, जीभ मे छाले, बोलने मे तकलीफ, पायरिया, टेढ़े-मेढ़े दांत ठीक करना, अक्कल दाढ़, दांतों की गेपिंग का इलाज आदि किया गया।
शिविर डॉ. शुभम अग्रवाल के अलावा डॉ-पंकज प्रकाश अन्य दूसरे चिकित्सको ने भी मरीजो का परीक्षण किया। गौरतलब है कि डॉ. शुभम ने विदेश मे शिक्षा ली है। वो मुख एवं दंत रोग विशेज्ञष हैं। बाद मे शिविर मे आये मरीजो को निःशुल्क दवाओ का वितरण किया गया।