अनंत दृष्टि योग एवं ध्यान केंद्र संचायल का उर्वशी अवस्थी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डाँ. संदीप सरावगी
संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में डॉ संदीप सरावगी ने उर्वशी अवस्थी को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
झांसी।संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में आज अनंत दृष्टि योग एवं ध्यान केंद्र संचालिका उर्वशी अवस्थी का जन्म दिवस संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी व सदस्यों ने केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया। डॉ संदीप सरावगी हमेशा समाज हित में समाज कल्याण समाज उत्थान में हमेशा आगे बढ़कर कार्य करते आ रहे हैं और समाज के प्रति जो भी मातृशक्ति हो या आज की युवा समाज सामाजिक दृष्टि से कार्य कर रहे हैं उनके लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ऐसा ही कार्य उर्वशी अवस्थी जी द्वारा किए जाते हैं। और समाज में योग साधना के साथ सामाजिक उत्थान के लिए अग्रसर रहती हैं ऐसी मातृ शक्ति का जन्म दिवस संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में मनाया गया। जहां पर उन्होंने अपनी युग साधना के बारे में अवगत कराया एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम उच्चारण करके ध्वनि मंत्र को किस तरह से अपने जीवन में उतरकर अपने मानव धर्म एवं अपने अंदर की इच्छा शक्ति ऊर्जा को कैसे प्रकट करें जिससे सामाजिक एवं मानव कल्याण के लिए कार्य कर सके इसके बारे में उन्होंने अवगत कराया। सभी ने उर्वशी अवस्थी जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी को केक खिलाकर धन्यवाद प्रकट किया। वही डॉ संदीप सरावगी ने उनकी दीर्घायु की कामना की और उन्हें बुके देकर शुभकामनाएं दी इस मौके पर सुशांत गेडा,बसंत गुप्ता,राकेश अहिरवार,ठा.अनुज सिंह,संदीप नामदेव,जमील खान,आशिक अली, नीता सिंह,नीलू रैकवार,कौसर जहां,पूजा रायकवार सहित संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।