,पीड़ित किसान ने लगाई एसडीएम से मुआवजे की गुहार
कोंच(जालौन)-विधुत विभाग के जर्जर तारो ने ग्राम धनौरा के किसान की दो भैसों की जान ले ली भैंसे तालाब में पानी पीने के लिए गई थी जहां लगे विधुत खम्भे का तार टूटकर उन पर आ गिरा भैंसों की कीमत 1 लाख 95 हजार रुपये बताई गई।
ग्राम धनौरा निवासी किसान राजकुमार अपनी दो भैंसों को नहलाने और उन्हें पानी पिलाने के लिए गाँव में बने तालाब पर गए थे भैंसे जैसे ही तालाब के निकट पहुची तो वहां लगे विधुत खम्भे के जर्जर तार टूट गए जिनसे उलछकर भैंसों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई पीड़ित किसान ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को शिकायतीं पत्र देते हुए विभागीय कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है वही एसडीएम अतुल कुमार से किसान ने मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई किसान का कहना है कि उसकी दोनों भैंसों की कीमत 1 लाख 95 हजार रुपये थी।
*