तिरंगा यात्रा हेतु सादर आमंत्रण :संदीप सरावगी

तिरंगा यात्रा हेतु सादर आमंत्रण

संघर्ष सेवा समिति के सम्मानित साथियों,
भारत की स्वतंत्रता के महापर्व के शुभ अवसर पर संघर्ष सेवा समिति आप सभी को तिरंगा यात्रा में ससम्मान आमंत्रित करती है।
हम सब मिलकर अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें, देशभक्ति के रंगों में रंगें और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें।
दिनाँक- 14/08/02025
समय- सुबह 10 बजे
स्थान (प्रारंभ बिंदु)- एस एम टावर, झोकन बाग
समापन स्थल– पत्रकार भवन, कोतवाली के बगल में

विशेष आकर्षण
देशभक्ति गीत एवं नारे
डीजे, ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य रैली
देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

आइए, तिरंगे की शान बढ़ाएँ और एकता, भाईचारे एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँ। आपकी उपस्थिति इस आयोजन को और भी भव्य एवं सफल बनाएगी।

आयोजक,
डॉ० संदीप सरावगी
संस्थापक संघर्ष सेवा समिति
मो० 9415112793

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *