लखनउ 4 दिसम्बरः एसटीफ ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुये शार्प शूटर सहित तीन बदमाश पकड़ लिये।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में घटित तीहरे हत्याकाण्ड का अनावरण करते हुए कुख्यात अपराधी एवं शार्प शूटर नरेश तेवतिया सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
गौरतलब है कि 16 नवंबर 2017 को मोटर साईकिल सवार अज्ञात अपराधियोें द्वारा थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र मेें तिगरी गोल चक्कर के निकट मुख्य मार्ग पर भाजपा नेता शिवकुमार यादव सहित तीन लोगोें की गोली मारकर दिनदहाडे़ सनसनीखेज हत्या उस समय कर दी गयी थी जब शिव कुमार यादव अपनी फाॅरच्यूनर गाड़ी से अपने निजी गनर रईसपाल तथा चालक बलराज उर्फ बल्ली के साथ अपने ग्राम हैबतपुर स्थित विद्यालय मां भगवती जूनियर हाईस्कूल के लिए निकले थे। इसी घटनाक्रम मेें सर्विस रोड पर जा रही एक एक छात्रा भी फाॅरच्यूनर गाडी से दुर्घटना मेें घायल हो गयी थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस सनसनीखेज हत्या के सम्बन्ध मेें थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इस तीहरे सनसनीखेज हत्याकाण्ड की घटना के सफल अनावरण एवं घटना मेें संलिप्त अपराधियोें की गिरफ्तारी हेतु अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उप्र लखनऊ द्वारा राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एसटीएफ पश्चिमी गौतमबुद्धनगर में टीमें गठित कराकर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करायी गयी।
मुठभेड़ के दौरान हुई गिरफ़्तारी
इस घटना से सम्बन्धित अभियोग की प्रसूरि में वादी योगेश यादव द्वारा पूर्व की विभिन्न रंजिशों को इंगित करते हुए घटना में चार लोगों को नामजद किया गया था। घटना जिस प्रकार से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करके की गई थी, को दृष्टिगत रखते हुए इस घटना का सफल अनावरण करना पुलिस के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य था। निर्देशानुसार एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण तथा घटना मेें संलिप्त अभियुक्तगण की तलाश हेतु भरसक प्रयास प्रारम्भ किये गये। अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि आज दिनांक 4 दिसंबर 2017 को तीहरे हत्याकाण्ड की इस घटना को कारित करने वाला अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देनेे के उददेश्य से खैरपुर गोल चक्कर के पास, थाना बिसरख क्षेत्र गौतमबुद्धनगर मेें आयेगा। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसटीएफ की टीमोें द्वारा थाना बिसरख पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर उक्त स्थान पर पहॅुचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी तथा एक साहसिक मुठभेड़ के बाद अभियुक्त नरेश तेवतिया पुत्र गजेन्द्र सिंह तेवतिया निवासी बीरपुरा, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिसर गया, जिससे एक अवैध शस्त्र 30 कैलिवर पिस्टल मय कारतूस के बरामद हुई।