लखनऊ 28 मार्च। आज समाजवादी पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है इसमें झांसी सीट के लिए श्याम सुंदर सिंह यादव का नाम फाइनल किया गया है ।टिकट के लिए अंतिम समय तक चंद्रपाल सिंह यादव मैदान में डटे रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
पार्टी ने नासिर को मुरादाबाद से भगवानदास गंगवार को बरेली से श्याम सुंदर सिंह यादव को झांसी से एवं नथुनी प्रसाद को कुशीनगर से टिकट दिया है । पूजा पाल को उन्नाव लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।
झांसी में श्याम सुंदर सिंह यादव के टिकट फाइनल होने के बाद उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है।
समर्थक उनके आवास पर नारेबाजी कर रहे हैं और जश्न मनाया जा रहा है। पार्टी के लिए पिछले कई दशकों से सेवा दे रहे श्याम सुंदर सिंह यादव का टिकट की दौड़ में नाम शुरुआती दौर से ही ऊपर चल रहा था , लेकिन दो और दावेदार राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव और एमएलसी रमा निरंजन के पति आरपी निरंजन भी दावेदारी कर रहे थे। जानकार बताते हैं कि पार्टी ने चंद्रपाल सिंह यादव को उचित सम्मान का भरोसा देकर श्याम सुंदर सिंह का टिकट फाइनल किया है।
आपको बता दें कि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव पिछली बार विधानसभा चुनाव में पार्टी से बबीना सीट के लिए टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने बेटे के लिए टिकट लेकर उन्हें निराश कर दिया था इस बार पार्टी ने उनकी घर वापसी और ईमानदारी का इनाम देते हुए प्रत्याशी बनाया है।
माना जा रहा है कि श्याम सुंदर सिंह यादव के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सपा और बसपा के गठबंधन में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिलेगा । श्याम सुंदर से यादव दोनों ही पार्टियों के लिए सर्वमान्य नेता है । ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी मैदान में श्याम सुंदर सिंह यादव जनता के बीच किस प्रकार की पसंद बनकर पार्टी के लिए जीत हासिल करते हैं।