नई दिल्ली 21 नवंबर सीबीआई मामले में नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के प्रमुख अजीत डोभालके फोन की टेपिंग की गई।
बताया जा रहा है कि सरकार को इस बात की आशंका है कि कई संबंधित इन नंबरों की गैर कानूनी ढंग से निगरानी की जा रही थी। साथ ही इस बात की भी आशंका व्यक्त की गई है कि पहचान से संबंधित कागजों से सिम कार्ड प्राप्त किए गए और उनके नंबरों की क्लोनिंग की गई। यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पर आधारित है।
रिपोर्ट के अनुसार इस बात की आशंका सोमवार को जताई गई थी। कानून सचिव सुरेश चंद ने बताया था कि 8 नवंबर को लंदन में मौजूद नहीं थे वही अस्थाना मामले की जांच करने वाली टीम के हेड और सीबीआई के निर्देशक मनीष सिंह जिनका हाल ही में तबादला किया गया है उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि चंद्र व्यापारी मनीष से मुलाकात की है।
आपको बता दें कि तकरीर सुनना वही व्यक्ति हैं जिसने अस्थाना के खिलाफ आरोप लगाए हैं इसके अलावा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात को कराने में आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर रेखा का हाथ है।