नई दिल्ली 31 अक्टूबर ऐसी खबरें आ रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल द्वारा पद से इस्तीफा दिया जा रहा है । इस बीच वित्त मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता बहुत जरूरी है । मंत्रालय की ओर से कहा गया कि विभिन्न मुद्राओं पर रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।
वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि स्वायत्तता आरबीआई कानून के दायरे में रहकर काम करने के लिए है केंद्र सरकार और केंद्रीय बैंक को जनता के हित और अर्थव्यवस्था को सही तरीके से चलाने के लिए अक्सर बातचीत करते रहते हैं।
भारत सरकार ने इस का सम्मान किया है और आगे बढ़ाया है । मंत्रालय की ओर से कहा गया कि रिजर्व बैंक और सरकार दोनों को अपने कार्य प्रणालियों में सार्वजनिक तथा अर्थव्यवस्था की जरूरतों के हिसाब से निर्देश होना होता है । कहा गया कि इसके लिए विभिन्न मुद्दों पर सरकार और जैन धर्म के बीच गहन विचार होता रहता है।