नई दिल्ली 7 मार्चः जैसे संकेत मिल रहे है, उससे तो लग रहा है कि कल यानि गुरूवार को आंध्र प्रदेश की तेलगु देशम पार्टी एनडीए से अलग हो जाएगी। दो मंत्रियो के इस्तीफा देने की तैयारी हो गयी है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने या इस बारे में पुख्ता आश्वासन न मिलने से टीडीपी नेतृत्व नाराज है. इसलिए कैबिनेट मंत्री और टीडीपी सांसद अशोक गजपति राजू और राज्य मंत्री वाई एस चौधरी गुरुवार को अपने पदों से इस्तीफा दे सकते हैं.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू इस मामले पर आज रात ही कोई फैसला लेकर इसकी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि टीडीपी के दोनों मंत्रियों ने बुधवार को संसद में हुई कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टीडीपी का एनडीए से अलग होने का फैसला कुछ समय के लिए टल गया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.