Headlines

तो क्या जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है कांग्रेस

नई दिल्ली 2 जुलाई जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ पीडीपी गठबंधन की सरकार धराशाई होने के बाद कांग्रेस ने वहां सरकार बनाने की अपने मंसूबों को अंजाम देने की तैयारी शुरू कर दी है

संकेत मिल रहे हैं कि पीडीपी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ कांग्रेस की सोनिया गांधी से एक मुलाकात हो सकती है । वैसे आपको बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में एक बैठक बुलाई है।  इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के यहां एक बैठक हो रही है करण सिंह पी चिदंबरम गुलाम नबी आजाद नेता भाग ले रहे हैं ।

इस बैठक में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के हर विकल्प  को तलाशा जाएगा ।

माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी इस गठबंधन में सांस लेने की तैयारी चल रही है । कांग्रेस का मानना है कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनने से भाजपा को कैसे घेरा जा सकता है।

दरअसल, कांग्रेस और पीडीपी दोनो खेमों में इस बात को लेकर आशंका है कि राज्य के बदलते माहौल और अमरनाथ यात्रा को लेकर चुनौती को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार राज्यपाल एन एन वोहरा की जगह किसी और को राज्यपाल नियुक्त कर सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रभारी राम माधव की पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन और निर्दलीय विधायक इंजिनियर राशिद से पिछले दिनों हुई मुलाकात ने घाटी में राजनीतिक सुगबुगाहट को और हवा दे दी है. अनिश्चिताओं के बीच पीडीपी को डर ये भी है कि भाजपा उसके कुछ महत्वकांक्षी विधायकों को तोड़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *