कौशिक बोस
नई दिल्ली 3 सितम्बरः यह माना जाए कि एक तानाशाह पूरी दुनिया के लिये खतरा बन गया है। वह भस्मासुर की तरह सभी को भस्म करने की तैयारी मंे है। हम बात कर रहे हैं नार्थ कोरिया के तानाशाह किम की। पिछले दिनो जिस तरह से नार्थ कोरिया ने हाइडोजन बम का परीक्षण किया, उससे धरती हिल गयी। भूकंप के झटके आए। कहा जा रहा है कि परीक्षण से किम जांेग काफी खुश है और उसे तस्वीरांे मे देखा जा सकता है।
अमेरिका से तनातनी के बीच किम जोंग ने अपना छठा परमाणु परीक्षण किया। पूरी दुनिया को परमाणु सम्पन्न देश होने की ताकत का एहसास करा रहे किम जांेग ने पिछले दिनांे की बेलास्टिक मिसाइलो को दागा था, जो जापान के उपर से गुजरी थी। जानकार मान रहे है कि यदि किम इसी तरह परीक्षण करता रहा, तो एक दिन युद्व के हालात बन सकते हैं। ऐसे मंे दुनिया को सबसे बड़ा खतरा किम से होगा!
ब्रिक्स सम्मेलन से ठीक पहले हुये इस परीक्षण ने चीनी सरकार को भी असहज कर दिया है। अमेरिका नार्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाने की रणनीति पर काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानंे तो चीन अब नार्थ कोरिया को तेल की सप्लाई रोकने पर विचार कर सकता है।