नई दिल्ली 30 सितम्बरः देश मे आज दशहरे की धूम है। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर देश भर मे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाये जाते हैं। वाराणसी मे भी यह आयोजन किया जाएगा, लेकिन यहां के आयोजन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
एक बेवसाइट पर डाले गये पोस्टर मे दिख रहा है कि रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के जो पुतले बनाये गये हैं वो योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्रियो के पोस्टर से बनाये गये हैं। यानि जो भी पुतले फुंकेगे, उनमे योगी सहित अन्य नेताओ की तस्वीरे भी जलंेगी।
यहां सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पुतला बनाने के लिये रददी का प्रयोग करते समय यह क्यो नहीं देखा गया कि उसमंे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे हुये हैं।
यह कार्यक्रम डीएलएम मैदान मे होना है और शाम को पुतले फूंके जाएंगे।
लोग यह सवाल कर रहे हैं कि मोदी के गढ़ यानि संसदीय क्षेत्र मे मुख्यमंत्री योगी के पोस्टर वाले पुतले फूंके जाने को लेकर किसी को कोई ऐतराज क्यो नहीं हो रहा?
न्यूज पोर्टल वन इंडिया की इस खबर मंे कहा गया है कि रावण सहित अन्य पुतले बनकर तैयार है और शाम को जब पुतले फूंके जाएंगे, तो जनता ताली बजाएंगी।