भोपाल 12 नवबंरः जिस चित्रकूट सीट पर हुये उप चुनाव मे बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा, उसको लेकर चल रही चर्चा मे सीएम शिवराज सिंह के बयान को लेकर पार्टी में खींचतान मची है।
चित्रकूट चुनाव की कमान वैसे तो सीएम शिवराज सिंह ने खुद संभाली थी। वो पूरे प्रचार के दौरान लोगो से मिलते रहे।
उन्हांेने तुर्रा गांव मे जनसभा भी की। इसमे उन्होने कहा कि हमे ना गेस्ट हाउस चाहिये और ना सरकारी मकान। मैं तो बस गरीब की कुटिया से यहां की स्थिति देख सकूं।
सीएम के इस बयान के बाद वहां विपक्ष ने हल्ला बोल दिया। क्यांेकि जिस गरीब के मकान मे सीएम रूके थे। उसे रातो रात बदल दिया गया।
गरीब के मकान मे सोफा, पलंग आदि की व्यवस्था की गयी थी। सीएम के जाते ही अधिकारी सारा सामान लेकर चले गये। इसके बाद जन चर्चा बन गयी कि सीएम ने गरीब के मकान को किराये का समझ कर उसे यूज किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक बयान चित्रकूट उपचुनाव ठीक पहले घूब चर्चा में आया, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका के रोड से भी बेहतर बताया था। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान ने पार्टी के लिए स्थिति काफी असहज कर दी थी।