जम्मू 22 अगस्तः
दक्षिण कश्मीर मे ईद के दिन आतंकवादियो ने पुलिस पर हमला बोला। उन्होने तीन पुलिस अधिकारियो की हत्या कर दी। पुलवामा में इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ डार और स्पेशल पुलिस अफसर मोहम्मद याकूब की हत्या की गई। आतंकियों ने इंस्पेक्टर को बुधवार शाम घर में घुसकर गोली मारी। इससे पहले कुलगाम में नमाज पढ़कर लौट रहे जवान फयाज अहमद भट को भी गोली मारी गई।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, पुलवामा में मंगलवार रात आतंकियों ने भाजपा के नेता शाबिर अहमद भट को अगवा कर लिया था। बुधवार सुबह उनका शव मिला।
पुलिस के अनुसार आतंकियों ने फयाज पर हमला किया, तब वह औगम स्थित अपने घर के करीब था। तलवाड़ा में ट्रेनिंग ले रहा फयाज ईद मनाने के लिए छुट्टी पर घर आया था। इससे पहले श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने जमकर उपद्रव किया। मस्जिद से निकलने के बाद उन्होंने सड़कों पर
पाकिस्तान और आईएस के झंडे लहराए।
शोपियां से पूर्व पुलिसकर्मी को अगवा किया गया। शोपियां में आतंकियों ने मंगलवार को भी पूर्व पुलिसकर्मी शकूर अहमद को अगवा कर लिया, जिनकी तलाश की जा रही है। इससे पहले जून में ईद-उल-फितर मनाने छुट्टी पर घर आए जवान औरंगजेब की आतंकवादियों ने अगवाकर हत्या कर दी थी।