दतावली में हुई पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, रिपोर्ट -अजय सिंह कुशवाहा

इटावा। जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के G-20 जन भागीदारी कार्यक्रम 1 से 15 जून के अन्तर्गत संस्थान ने जनपद के गांव दतावली में लाभार्थियों के मध्य पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता निदेशक हरि नारायण बाजपेयी के दिशा निर्देश में सम्पन्न कराई।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए प्रथम पुरस्कार ममता राठौर,
द्वितीय पुरुस्कार शिवानी कुमारी व तृतीय पुरुस्कार रेनू राठौर
ने प्राप्त किया।संस्थान के निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के महत्व को बताते हुए कहा कि पोस्टर का प्रयोग लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाता है,ताकि किसी समस्या की ओर लोगों का ध्यान आ​कर्षित किया जा सके,उसे पोस्टर कहते हैं। किसी व्यक्ति,स्थान या समस्या की जानकारी देने या प्रेरित करने हेतु यह आकर्षक,सरल तथा रोचक माध्यम है। इसमें देखने वाले व्यक्ति को समझाने की आवश्यकता नहीं होती। पोस्टरों का प्रयोग किसी अभियान,मेला व प्रदर्शनी आदि के समय अधिक होता है। किसी कार्यक्रम के पूर्ण प्रचार हेतु भी पोस्टर लगाये जाते जाते हैं।कार्यक्रम में जय शिव मिश्रा,अनुदेशिका नीलम बंसल, चंदन पोरवाल,इन्दू बाजपेयी,सूर्य कुमार चौधरी,कमल किशोर,यश कश्यप व अमन चतुर्वेदी के साथ लगभग 21 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *