दतिया हवाई अड्डे पर रात में भी संचालित हो सकेंगी उड़ाने

झाँसी | विश्व नागरिक उडदयम दिवस पर पीतांबरा पीठ के दर्शनार्थियों, कारोबारीयो, मरीज समेत अन्य यात्रियों के लिए राहत भारी खबर है| आने वाले दिनों में दतिया हवाई अड्डे पर रात में भी उड़ने संचालित हो सकेंगी | इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें नाइट फ्लाइट ऑपरेशन की सुविधा के लिए 274 एकड़ जमीन की मांग की गई है| इसमें रनवे की चौड़ाई बढ़ाने के अलावा अत्यधिनिक लाइटिंग सिस्टम,ऐप्रोन लाइट और नेविगेशन सहायक उपकरण लगाए जाएंगे |
दतिया एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी साल में में हुआ था| इस पर 60 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं| जमीन कम होने के कारण अभी यहां रात में एयर एंबुलेंस के भी उतरने की सुविधा नहीं है| जैसे ही शाम होती है या मौसम खराब होता है तो विमान नहीं उतर पाए | नाइट विजिबिलिटी की सुविधा न होने से कई बार विमान को ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरना पड़ता है| स्थानी लोगों का मानना है कि नाइट फ्लाइट ऑपरेशन की सुविधा से दतिया न सिर्फ बड़े शहरों से बेहतर जुड़ पाएगा बल्कि झांसी में भी पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *