सागर 2 जुलाई। सागर दमोह मार्ग पर चनोआ गांव के आगे भूरे बाबा मजार के पास कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में कार सवार महिला व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई ।।टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
बताया जाता है कि दमोह के पुराना तालाब निवासी प्रवीण टंडन का निधन हो गया था, इसकी जानकारी मिलने के बाद इंदौर निवासी उनकी बहन बहनोई के साथ एक पारिवारिक मित्र , उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए दमोह जा रहे थे । चनोआ के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली रास्ते में खड़ी थी , जिसमें गिट्टी भरी हुई थी । कार सीधे उस से जाकर टकरा गई , जिससे कार में बैठी महिला समेत एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान इंदौर बायपास निवासी मंजू सरीन व जिगना दतिया निवासी कामता भार्गव के रूप में हुई है । मंजू के पति किशन कुमार सरीन की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया है । ट्रॉली में फाइव स्टार लहरिया गढ़ाकोटा लिखा हुआ है । पुलिस ने ट्रॉली मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।