लखनउ 23 मार्चः बाराबंकी-लखनउ मार्ग पर आज सुबह हुये एक दर्दनाक हादसे मे 5 लोगो की मौत हो गयी। यह हादसा एसी बस और डंपर की भिन्डत को लेकर हुआ।
शुक्रवार की सुबह यूपी के बाराबंकी में लखनऊ-फैजाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए है। घायलों में 10 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक, यह हादसा कोतवाली के सफेदाबाद इलाके में हुआ।
बताया जा रहा कि दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर को जा रही एक वॉल्वो बस की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्चे शामिल है। वहीं कई लोग घायल हो हुए हैं।
हादसा इतना भयानक था कि वॉल्वो बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बस में बुरी तरह से फंसे लोंगों को बड़ी मशक्कत के बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे में कई महिलाओं समेत दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
घायलों में दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।