लखनऊ 10 फरवरी । उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को कमान दिए जाने के बाद अब उन्हें दलित समुदाय में पैठ बनाने के लिए पार्टी ने 35 सदस्य टीम का गठन किया है। टीम यूपी प्रियंका गांधी को दलित समुदाय से जोड़ने के लिए ब्लूप्रिंट दे चुकी है।
पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग की ओर से बनाई गई इस टीम ने कुछ दिनों पहले ही प्रियंका गांधी और ज्योतिराज सिंधिया के साथ अपना ब्लूप्रिंट रखा। कहा जा रहा है कि जल्द ही वह उत्तर प्रदेश में इसे जमीनी स्तर पर उतारने की तैयारी में है।
कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष नितिन राऊत में कहां की टीम मुख्य रूप से वहां ध्यान देगी जहां दलित मतदाताओं की संख्या 20% या इससे अधिक है। तूने बताया कि पिछले दिनों हमने प्रियंका गांधी और ज्योतिराज सिंधिया को ब्लू प्रिंट सौप दिया है।
एबीपी न्यूज़ के अनुसार राउत ने कहा कि हम दलित समुदाय तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क, सोशल मीडिया का इस्तेमाल और सभाएं आयोजित करेंगे। इसके लिए पूरी रूपरेखा को तैयार कर लिया है।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी सोमवार से उत्तर प्रदेश में प्रचार की कमान संभालने के साथ सभाएं करना शुरू कर देंगी।