नई दिल्ली 23 अप्रैलः दलित वोट पर निशाना साधते हुये कांग्रेस ने संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करने का फैसला किया हे। यह अभियान आज से शुरू होगा। इसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुरू करेगे।
माना जा रहा है कि दलित वोट को अपने पाले मे करने के लिये अभियान को बेहद संयमित तरीके से पूरे देश मे चलाया जाएगा।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से होगी. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुशील कुमार शिंदे भी शामिल हो सकते हैं.
दलित समुदाय के प्रतिनिधि लेंगे हिस्स
तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस अभियान में शामिल होने देशभर से दलित प्रतिनिधि पहुंचेंगे. इनमें कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व सांसद, जिला परिषद, नगरपालिका और पंचायत समितियों में पार्टी के दलित समुदायों के प्रतिनिधि और पार्टी की स्थानीय इकाइयों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे.
एक साल तक जारी रहेगा अभियान
यह अभियान अगले साल संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) तक जारी रहेगा.