नई दिल्ली 7 अप्रैलः अभिनेता सलमान खान को काला हिरण केस मे बेल मिलेगी या नहीं, इस पर फैसला दोपहर 2 बजे आएगा। जिरह सुनने के बाद जज जोशी मुस्कराये और बोले-फैसला लंच के बाद।
आपको बता दे कि काला हिरण केस मे सलमान खान को पांच साल की सजा हुयी है। उन्हांेने बेल मांगी है। सलमान के वकील और सरकारी वकील इसको लेकर अपना अपना पक्ष रख रहे है। सलमान की बेल को लेकर शुभचिंतक सस्पेन्स मे हैं।
दोपहर 2 बजे के बाद आएगा फैसला
– सलमान के वकील ने कोर्ट को बताया- इन 20 वर्षों में सलमान ने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया
– महेश बोरा ने कहा- सलमान निर्दोष, झूठे केस में फंसाया गया
– लंच के बाद आ सकता है जमानत पर फैसला
– सेशन कोर्ट में केस से जुड़े सभी रिकॉर्ड लाए गए
– सरकारी वकील ने किया सलमान की जमानत का विरोध
– जज रवींद्र कुमार जोशी दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रावधान पढ़ रहे हैं
– सलमान खान की जमानत पर सुनवाई कर रहे हैं जज रवींद्र कुमार जोशी
– सीजेएम देव कुमार खत्री सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी से मुलाकात के बाद कोर्ट से निकले.
– सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी सेशन कोर्ट पहुंचे.
– सलमान के वकील, बहन अलवीरा, बॉडीगार्ड शेरा और मैनेजर पहुंचे सेशन कोर्ट
– खत्री ने ही सुनाई थी सलमान को पांच साल की सजा.
– सीजेएम देव कुमार खत्री से किया परामर्श.