दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट

मऊरानीपुर| दहेज की मांग को लेकर महिला से उसके ससुरालजनों ने मारपीट कर दी | पीड़िता की मां ने पुलिस क्षेत्राधिकार को पत्र देकर न्याय की मांग की है| थाना लहचुरा निवासी मेहरून निशा ने बताया कि उसकी पुत्री कमरून की शादी 10 वर्ष पूर्व तोड़ी फतेहपुर निवासी युवक से की थी| शादी के 1 वर्ष बाद से पुत्री के ससुरालजन दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे| देवर ने उसके सिर में डंडा मार दिया, जिससे उसकी पुत्री का सिर फट गया | निशा ने बताया कि वह अपनी पुत्री को लहचुरा ले आई वह उसका इलाज कराया | कुछ समय बाद ससुरालीजनों ने परिवार से माफी मांग कर कहा कि ऐसी घटना द्वारा नहीं होगी | यह पुत्री को दोबारा ससुराल ले गए और पुनः मारपीट की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *