नई दिल्ली 6 अप्रैलः दिल्ली मे आज मौसम ने यकायक करवट बदल ली। तेज आंधी के साथ बारिश हुयी। इसका दिल्लीवालो ने जमकर मजा लूटा। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनो मे इसका असर देश के अन्य राज्य पर भी पड़ेगा। झांसी मे भी मौसम गुलाबी होने के आसार हैं।
मौसम में आई तब्दीली की वजह से तापमान में अचानक 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में कोई तब्दीली को लेकर मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में इस समय दो वेदर सिस्टम काम कर रहे हैं. जहां एक तरफ दक्षिण से हवाएं उत्तर भारत की तरफ आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूरब से पश्चिम की तरफ नमी से भरी हवाएं चल रही हैं. इस वजह से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में वातावरण में नमी बढ़ गई है. बढ़े हुए तापमान के बीच में मौसम में बदलाव हुआ है जिससे धूल भरी आंधी चली है और कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग का कहना है आने वाले 5 से 6 दिनों तक पंजाब-हरियाणा पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तमाम इलाकों में इसी तरह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह के मुताबिक 8 अप्रैल के बाद उत्तर पश्चिम हिमालय में मौसम एक बार फिर से अंगड़ाई लेगा.