*ब्रेकिंग न्यूज. इटावा । दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में साप दिखने से मचा हड़कंप
मगध एक्सप्रेस के बी वन एसी कोच में सांप देखे जाने के बाद मचा हड़कंप
रात 1 बजे के आसपास रेलयात्री ने सांप को देखा है उसके बाद उसका फोटो विडियो भी मोबाइल कैमरे पर लिया है।
इटावा जंक्शन स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस को रोक कर के चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग और वन्य जीव संस्था स्कोन ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
लेकिन सांप को पकड़ने में नहीं मिली कामयाबी
फिलहाल मगध एक्सप्रेस को नई दिल्ली के लिए कर दिया गया है रवाना
मगध एक्सप्रेस का कोच हटाने के बाद सांप का निकल जाना होगा संभव
वन्य जीव संस्था के सचिव संजीव चौहान के मुताबिक रेट स्नेक सांप मगध एक्सप्रेस के कोच में घुसा हुआ है।