नई दिल्ली 19 मार्चः जेएनयू के प्रोफेसर पर लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद आज छात्रांे और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। छात्र आरोपी प्रोफेसर की गिरफतारी की मांग कर रहे हैं।
जेएनयू के छात्र और शिक्षक चाहते हैं कि जौहरी के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए. आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सोमवार शाम जेएनयू के छात्र वसंत कुंज थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्राओं का बयान दर्ज किया है. शिक्षकों ने प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से भी शिकायत की है.
इस मामले में अब तक पीड़ित कुछ लड़कियों के 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं. आज प्रोफेसर अतुल जौहरी को जांच में शामिल होने के लिए थाने बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आये. अब कल अतुल जौहरी को थाने बुलाया गया है, जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
सोमवार को इस मामले में दो लड़कियों के बयान दर्ज हुए. दोनों लड़कियों ने सिलसिलेवार तरीके से घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही इन दोनों छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराए गए. अब बाकी लड़कियों के बयान मंगलवार को दर्ज होंगे.