दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बृजभूषण को राहत, नाबालिग पहलवान का केस रद्द करने की सिफारिश

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बृजभूषण को राहत, नाबालिग पहलवान का केस रद्द करने की सिफारिश। दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक हजार पेज की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची

हमने POCSO मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई है: *नाबालिग पहलवान के मामले पर विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो के तहत दर्ज मामला
CRPC 173 के तहत दर्ज मामले को रद्द करने की मांग
पुलिस ने पॉक्सो के तहत दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की
दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जानकारी दी
‘पीड़ित नाबालिग, उनके पिता के बयान के बाद दाखिल की रिपोर्ट’
राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की सुनवाई 22 जून को होगी
22 जून को दोपहर 2 बजे मामले की अगली सुनवाई होगी

चार्जशीट में धारा 354, 354-A और 354-D की धारा जोड़ी,विनोद तोमर के खिलाफ भी चार्जशीट में धाराएं जोड़ी गईं,धारा 109, 354, 354-A, 506 तहत चार्जशीट दाखिल की,कुश्ती संघ के सहायक सचिव रहे हैं विनोद तोमर,राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की हुई सुनवाई,IO पूजा सैनी, ACP अनिल समोता कोर्ट में रहे मौजूद

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष और महासचिव से मिले सीएम योगी

उत्तराखंड के पुरोला में महापंचायत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका।

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर के रामकोला में एक घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से मां समेत 5 बच्चों की मृत्यु हुई।

ज़िलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया, “अज्ञात कारणों से घर में आग लगी थी जिसमें मां समेत 5 बच्चों के मरने की खबर आई है। हम कारणों की जांच करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए प्रति मृतक देने की घोषणा की है।”

राजस्थान: अजमेर जिले में मकराना होटल के कर्मचारी को पीटने के आरोप में IPS सुशील कुमार और IAS गिरधर बेनीवाल को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ कार्मिक विभाग द्वारा जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

हरदोई- हादसे में कार सवार प्रभारी निरीक्षक की मौत,सीतापुर रोड पर डीसीएम ने कार में मारी थी टक्कर,उन्नाव की गंगाघाट के प्रभारी निरीक्षक थे राघवेंद्र सिंह,बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर रोड पर हुआ हादसा,लखनऊ के ट्रामा सेंटर में हुई मौत,कार चालक भी गंभीर रूप से है घायल.

कन्नौज :सांसद से भिड़ने वाले पुलिसकर्मियों का तबादला,मंडी समिति व सरायमीरा चौकी प्रभारी हटाये गये,एसपी ने दोनों दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले,18 और दारोगाओं की तैनाती में किया गया फेरबदल,16 सिपाही भी किये गए इधर से उधर,कानून व्यवस्था मजबूत करने का एसपी ने दिया हवाला,उमर्दा चौकी इंचार्ज पीके. गौतम को मिली मंडी की कमान,हाकिम सिंह व तरुण सिंह का तबादला करने की चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *