नई दिल्ली 30 नवंबर किसानों को जमघट दिल्ली में शुरू हो गया है। किसान नेताओं के नेतृत्व में किसानों का हुजूम दिल्ली में उमड़ पड़ा है ।किसानों के प्रदर्शन में एनसी प्रमुख शरद यादव सीताराम येचुरी राजा
संजय सिंह समेत कई विपक्षी नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं ।
प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंच गए हैं । अभी किसानों का हुजूम जंतर मंतर पर है और यह जल्द ही संसद की ओर बढ़ेगा।
रैली को संबोधित करते हुए सीताराम एचडी में अमित शाह और नरेंद्र मोदी की तुलना दुशासन और दुर्योधन से की है।
किसान मार्च में करीब 200 से अधिक संगठन एक साथ हैं। यह लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं । किसानों की कई मांगे हैं जिन्हें पूरा करने की जरूरत है। यह बात योगेंद्र यादव ने कही । उन्होंने कहा कि किसानों की संख्या लाखों में है । प्रदर्शन में शामिल किसानों का कहना है कि मोदी सरकार उनके लिए काम नहीं कर रही है जो भी सरकार किसानों के लिए काम नहीं करेंगी वह दिल्ली पर राज नहीं करेंगे।