दिल्ली: एक वायरल वीडियो में सोहैब नामक एक व्यक्ति कल नंद नगरी थाना क्षेत्र में कासिम नाम के एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मारते हुए देखा गया था। पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसने अभी तक पुलिस को बयान नहीं दिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते थे। FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।
लखनऊ: उन्नाव से आए पूरे परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की, कई महिलाएं और बच्चे भी परिवार में शामिल थे, पुलिस की सक्रियता से सभी को बचाया गया।
लव जिहाद के जो मामले सामने आ रहे हैं उनपर सख्ती से जांच होगी। इसे लेकर हम आज DGP पुलिस के साथ एक बैठक करने वाले हैं। उत्तराखंड सरकार इसे लेकर और सख्ती से काम करेगी: उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले बढ़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
*बिग ब्रेकिंग कानपुर देहात*
*खाकी निकली लुटेरी ,इंस्फेक्टर, दरोगा और सिपाही ने मिलकर की लूटी चांदी*
*खाकी को गिरफ्तार करती खाकी, कानपुर देहात पुलिस बनी लुटेरी*
*50 किलो चांदी को लूटने वाला लुटेरा निकला भोगनीपुर थाने का कोतवाल और एक दरोगा*
*आगरा के सर्राफा व्यापारी से 4 दिन पहले हुई थी औरैया जिले में 50 किलो चांदी के साथ लूट*
*कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना इंचार्ज अजय पाल,दरोगा चिंतन कोसिक और सिपाही रामशंकर ने लूट की वारदात को दिया अंजाम*
*सर्राफा व्यापारी की गाड़ी को चेकिंग के नाम पर रोक लूटी थी 50 किलो चांदी*
*एसपी औरैया ने पीड़ित की शिकायत पर टीम गठित कर कि कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली में छापेमारी*
*मौके पर बरामद 50 किलो चांदी और भोगनीपुर थाना के कोतवाल अजय पाल और दारोगा चिंतन कौशिक को किया गिरफ्तार*
*भोगनीपुर थाने का सिपाही रामशंकर मौके से हुआ फरार*
*खाकी को शर्मसार करती खाकी,कानपुर देहात की लुटेरी पुलिस को पकड़ती औरैया पुलिस*
*कानपुर देहात एसपी चला रहे थे पुलिस का ऑपरेशन जागते रहो*
*एसपी का चाहता इंस्फेक्टर बना लुटेरा*
*और रात के अंधेरे में पुलिस कर रही थी लूट*
*कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र का मामला*
*औरैया एसपी चारु निगम ने आरोपी कोतवाल और दारोगा को गिरफ्तार कर पहुंचे थाने,औरैया में लूट का करेंगी खुलासा।*