नई दिल्ली 19 जून राजधानी दिल्ली में बीते रोज पुलिसकर्मी और सिखों के बीच मुखर्जी नगर में हुए बवाल को लेकर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। इस मामले में दोनों तरफ से एफ आई आर दर्ज कराई गई है ।
कोर्ट में आज घटना का वीडियो दिखाया गया तो दिल्ली पुलिस के वकील पर कोर्ट भड़क गई। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में 15 साल की बच्चे को पीटा गया है ।
कोर्ट का कहना है कि वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीनों को ही सस्पेंड किया गया है । कोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है