नई दिल्ली 18 जून। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में जारी राजनैतिक विवाद में एक ट्वीट के कई निशाने साधते हुए सभी को सोचने पर मजबूर मर दिया। अब निगाहे मोदी पर हैकि वो क्या बोलते है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली कर मुख्यमंत्री lg के ऑफिस में धरने पर बैठे हैं, जबकि बीजेपी सीएम आवास पर धरना कर रही है. दिल्ली के नौकरशाह प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने पूरे मसले पर आंखें मूंद रखी है. दिल्ली में ड्रामे से जनता परेशान है.
कांग्रेस अध्यक्ष का यह ट्वीट सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधता है जो अपने 3 अहम मंत्रियों के साथ एलजी ऑफिस में पिछले आठ दिनों से धरने पर हैं. उसके बाद इसी ट्वीट में बीजेपी पर भी हमला किया जो केजरीवाल सरकार के धरने के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास पर धरने पर बैठी है.
उनके इस ट्वीट का तीसरा निशाना बने नौकरशाह, जो पूरे झगड़े की जड़ हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए उन पर कटाक्ष किया कि नौकरशाह तो प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बिजी हैं.
ट्वीट के जरिए उन्होंने चौथा और सबसे अहम निशाना साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर. जिन्होंने 18 जून की शाम से पहले राहुल की तरह इस प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है. राहुल ने कहा कि राज्य में अराजक स्थिति बन रही है और प्रधानमंत्री ने इस पर आंखें मूंद रखी हैं.