इटावा- दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस पलटी, डबल डेकर बस पलटने से 14 यात्री हुए घायल, सभी घायलों को सैफई पीजीआई में कराया भर्ती, ड्राइवर को नींद आने के कारण दुर्घटना की आशंका, ऊसराहार क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की घटना.
*1* स्वच्छता अभियान आज: देशवासी बापू को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि, पीएम ने किया सफाई के लिए श्रमदान का आह्वान
*2* पीएम मोदी तेलंगाना को आज देंगे ‘चुनावी गिफ्ट’, महबूबनगर में करेंगे जनसभा
*3* पीएम बोले- PSC घोटाले के गुनहगारों को नहीं बख्शेंगे, बिलासपुर में कहा- मोदी यानी सपनों को पूरा करने की गारंटी; हमारा एक ही नेता कमल
*4* पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस को दिक्कत है कि पिछड़े समाज का ये आदमी प्रधानमंत्री कैसे बन गया, इसलिए वो मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से नहीं चूकते। गरीब, दलित, आदिवासी, ओबीसी सभी से कांग्रेस नफरत करती है।
*5* पीएम ने बिलासपुर से ‘अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो’ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा, ‘बिलासपुर का आह्वान है, छत्तीसगढ़ का ऐलान है, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। ये जो उत्साह यहां दिख रहा है, ये परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो।’
*6* BJP केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग का दूसरा दिन, राजस्थान, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे
*7* केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ‘विजन 2030′ पर तंज मारते हुए कहा कि अब सरकार समाप्त हो गई है, केवल सर्कस चल रहा है
*8* राजस्थान में हमने 500 रुपये गैस सिलेंडर की धोषणा होने के बाद केंद्र ने 200 रुपये कम किए हैं,’हमारे काम से केन्द्र सरकार को भी जलन होती है’- अशोक गहलोत
*9* राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमने सुशासन दिया है. लोग क्या चाहते हैं, वे सुशासन चाहते हैं. हमने वह पहुंचा दिया है. हमने हर क्षेत्र में सुशासन दिया है.
*10* आदित्य-L1 ने 9.2 लाख किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की, पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से निकला
*11* दो हजार रुपये के पुराने नोट को बदलवाने और जमा की आखिरी तारीख को बढ़ाकर सात अक्तूबर कर दिया गया है। अभी तक इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 थी। बता दें कि कुछ महीनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का एलान किया था
*12* एशियाड हॉकी…भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, एशियाड ग्रुप स्टेज में 10-2 से हराया; स्क्वॉश में भी PAK को हरा कर जीता गोल्ड
*===============================*