दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया आदेश,रेप के मामले में वीरेंद्र देव दीक्षित की गिरफ्तारी के आदेश,महिलाओं से रेप के आरोपी वीरेंद्र देव को गिरफ्तार करें-HC,अध्यात्म की शिक्षा देने के नाम पर शोषण का आरोप,महिलाओं-लड़कियों के साथ रेप-शारीरिक शोषण का आरोप,CBI ने 3 जनवरी 2018 को दर्ज किया था मामला,रोहिणी में आध्यात्मिक आश्रम का संस्थापक है वीरेंद्र देव,कोर्ट ने 6 में जांच रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिए.
थाना लबेदी के बीहड़ में लड़का-लड़की की लटकती हुई लाश बरामद की गई है। शव 10 से 15 दिन पुराने लग रहे हैं, शव की शिनाख्त नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है, इनकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है। इनके पहनावा राजस्थानी है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे और नमूना लिया। आगे की जांच जारी है: संजय कुमार वर्मा, SSP इटावा, उत्तर प्रदेश
