*दिल्ली-*
CSIR-UGC-NET परीक्षा अगले आदेशों तक स्थगित. आपको बताते चलें, CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है,इस परीक्षा का आयोजन NTA की ओर से कराया जाता है,ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी,परीक्षा स्थगित करने की वजह संसाधनों की कमी बताई जा रही,NTA ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है
बुलंदशहर – जेट पंप चलाकर स्नान कर रहे 2 चचेरे भाइयों की मौत,करंट की चपेट में आने से दोनों चचेरे भाइयों की मौत,घर में लगे जेट पंप के आगे स्नान कर रहे थे दोनों भाई,पंप में अचानक करंट आने से चपेट में आये दोनों युवक,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहीरपाड़ा की घटना
फर्रुखाबाद – अन्नप्राशन समारोह से लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,ट्रॉली में बैठी थी 3 दर्जन से अधिक सावरियां ,बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली ,घटनास्थल पर एक की मौत, 27 से अधिक लोग घायल ,घायलों को मोहम्दाबाद सीएचसी में कराया भर्ती ,6 से अधिक गंभीर घायलों को भेजा जिला अस्पताल ,फर्रूखाबाद के मोहम्दाबाद थाना इलाके की घटना
मऊ – पैसों के विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली ,घायल को कराया गया जिला अस्पताल भर्ती,मऊ के भीटी हनुमान नगर कॉलोनी की घटना
आगरा – पिनाहट से खुर्द घाट पर चंबल नदी में नहाने के दौरान महिला पर मगरमच्छ ने बोला हमला, हमले से घायल महिला, आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बचाया,इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत…
लखनऊ – वनवे में जेसीपी की स्कार्ट के सामने आए बाइक सवार,मामले में यातायत का नियम तोड़ने पर केस दर्ज,वैकुण्ठ धाम की तरफ वनवे को तोड़कर बाइक सवार घुसे थे,बाइक दौड़ा रहे युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ा,जेसीपी की स्कार्ट में लगे पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया,हजरतगंज कोतवाली में हेड कांस्टेबल ने केस दर्ज कराया है
गाजियाबाद – आईजीएल की गैस लाइन में लगी आग,हादसे में 3 लोगों के झुलसने की सूचना,टीला मोड़ के कृष्णा विहार कुटी की घटना
मध्य प्रदेश: ADCP जोन-1 इंदौर आलोक कुमार शर्मा ने कहा, “एयरपोर्ट प्रशासन को एक मेल मिला जिसमें एयरपोर्ट पर बम होने की जानकारी लिखी गई थी। इसे देखते हुए हमने सुरक्षा में और सख्ती की और ड्रील भी किया। साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। ईमेल के संबंध में भी जांच की जा रही है। इससे पहले भी कई बार ऐसे मेल आए हैं।”
