दीपावली के उपलक्ष्य में गरीब बच्चों को पटाखे मिठाइयाँ दीया सामग्री का वितरण रिपोर्ट:अनिल मौर्य

“दीपावली के उपलक्ष्य में गरीब बच्चों को पटाखे मिठाइयाँ दीया सामग्री का वितरण
संस्था” प्रयास” सभी के लिए द्वारा समाज के वंचित अभावग्रस्त लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है । वंचित असहाय गरीब बच्चों के लिए संस्था प्रयास सदैव से सहायता प्रकल्प करती चली आ रही है उसी कढ़ी में आज हमारी संस्था साल के सबसे बड़े त्योहार दीपावली – उत्सव की खुशियों को गरीब असहाय वंचित बच्चों के साथ सांझा करने जा रही हैं।
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में धनतेरस की पूर्व संध्या पर अधोलिखित विवरण के साथ बच्चों के साथ खुशियों को बांटने का कार्यक्रम संस्था प्रयास कर रही है।
स्थान – एकलव्य विद्यालय (खालसा स्कूल के आगे दाहिने हाथ पर कच्चे रास्ते पर झुग्गी झोपड़ी के पास, सीपरी बाजार
दिनांक – 28/10/2024 सोमवार
प्रातः 11:00 बजे
वितरण सामग्री –
1-अनार फुलझडी पटाखे का पैकिट
2- मिठाई – नमकीन का डिब्बा
3- दिया, तेल, बाती
4- फल आदि
निवेदन है उपरोक्त कार्यक्रम की सूचना प्रकाशित कर कार्यक्रम में अपने पत्रकार और छायाकार भेजने की कृपा करें।
सादर
रामबाबू शर्मा महामंत्री
प्रयास सभी के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *