झांसी। न्यू इंडिया फाउंडेशन झाँसी के सदस्यों ने दीपावली के पर्व पर झांसी नगर में सीपरी बाजार इलाके के समीप और खालसा स्कूल के पीछे गरीब झुग्गी झोपडी में पहुंचे। उन्होंने मिष्ठान, बिस्कुट, नमकीन और आतिशबाजी बांटी। इसके बाद उन्होंने कहा कि इन गरीबों को दो वक्त का खाना भी मुश्किल से मिलता है। उनके लिए क्या दिवाली और क्या होली उनकी सभी परेशानियां तो दूर नहीं कर सकते है। लेकिन इस दीपावली पर उनके घर रोशनी और कुछ मदद कर चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
संस्था के अध्यक्ष मिथलेश बाजपेयी और उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बच्चों से बात की तो ज्ञात हुआ कि यहां कई संस्थाएं आती जाती रहती है, पर बच्चों की उचित शिक्षा और स्वस्थ्य सेवाओं की कोई उचित व्यवस्था नहीं है संस्था की महिला प्रकोष्ठ उपप्रमुख प्रीती तिवारी और रंजना शुक्ला ने बेटिओं से बात की, तो दशा दैनिये थी ।
संस्था ने संकल्प लिया की इन बेटिओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रशासन से अनुरोध करेंगें और स्वयं भी इन बच्चों के लिए मोबाइल स्कूल चलाएंगे जिस से बच्चों को पढ़ने लिखने का ज्ञान हो जाए। फिर उन्हें मुख्य स्कूल में एडमिशन कराया जायगा ।
संस्था के सदस्य पंकज शर्मा, जगदीश कुशवाहा, सुमित नीखरा, अभिषेक मिश्रा, गिरीश शुक्ला ने अपने हाथों से बच्चों को मिठाई खिला के उनका मुँह मीठा किया और फुलझड़ी जलाते हुए दिवाली न आनंद लिया इस पुनीत कार्य में संकल्प नामक संस्था ने भी हमारा सहयोग किया। उनको हमारी संस्था धन्यवाद करती है न्यू इंडिया फाउंडेशन सभी नगरवासिओं से इन गरीब बच्चों की सहायता के लिए अपील की।