देहरादून।
दिवाली जो रोशनी का त्योहार हैं जो हर घर को रौशन करता है
सामुदायिक सेवा के एक दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम में, पालिनी फाउंडेशन देहरादून द्वारा हाशिए पर पड़े समुदाय के महिला पुरुषों को दिवाली किट का वितरण किया गया। हाशिए पर पड़े मजदूर वर्ग जो दुर्भाग्य से अपने परिवार के साथ दिवाली के आनंदमय उत्सव के लिए अपने घर नहीं जा सके पालिनी फाउंडेशन के सदस्यों नें दीवाली किट जिसमें मिट्टी के दीये, बत्ती, तेल और मिठाइयों का वितरण किया l
कार्यक्रम को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. अनिल कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में पालिनी फाउंडेशन के निदेशक श्री अनुकूल राज द्वारा आयोजित किया गया जिसमे फाउंडेशन के सदस्य अंकित राज, सिमरन, श्रीमोल,राज आर्यन, हर्ष पांडे, हर्ष अभिनंदन ,आशीष रंजन,अविनाश कुमार रवि आदि मौजूद रहे l