रांची 18 अक्टूबरः झारखंड मे एक 11 साल की बच्ची की भूख से मौत हो गयी। इसको लेकर झारखंड की रघुवर सरकार सवालो के घेरे मे है। वहीं अधिकारी दावा कर रहे है कि मौत बीमारी को लेकर हुयी।
झारखंड के आदिवासी इलाके मे सिमडेगा के सुदूर इलाके मे प्रख्ंाड जलडेगा मे 11 साल की संतोषी की बीते दिनो भूख से तड़प कर मौत हो गयी। परिवार का कहना है कि उसका आधार रद हो गया, इसलिये राशन नहीं मिला।
परिवार को पिछले 7 माह से राशन नहीं मिला था। राशन डीलर की लापरवाही के चलते राशन गुम होने से नया राशन नहीं बन पाया।
संतोषी एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी तथा गरीबी के कारण उसे पढ़ाई छोड़ बकरी चराने पर विवश होना पड़ा था. बकरी चराने के एवज में उसे एक शाम का खाना मिल जाता था लेकिन बीमार होने के कारण वह बकरी चराने नहीं जा पा रही थी जिसके वजह से उसे एक शाम का भी खाना नसीब नहीं हुआ.