दुःखद हादसे में 9 लड़कियो की जान गई

पटना 24 फरवरीः बिहार के मुजफफरपुर मे बोलेरो गाड़ी की चपेट मे आने से 9 लड़कियो  की सांसे थम गयी। हादसे से नाराज लोगो  ने जमकर तोड़फोड़ की। हादसा इतना भीषण था कि जिसने देखा, उसका दिल दहल गया।

बिहार के मुजफ्फरपुर में दहला देने वाली घटना घटी है. एक स्कूल बिल्डिंग में तेज रफ्तार वाहन के घुस जाने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य स्टूडेंट घायल हो गए. यह सभी प्राथमिक विद्यालय के छात्र हैं, जो छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे.

एक अनियंत्रित बलेरो सभी छात्रों को रौंदते हुए गड्ढे मे गिर गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या मे परिजन और ग्रामीण मेडिकल कॉलेज पहुंचे हुए हैं. नगर डीएसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारी घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे.

मुजफ्फरपुर के मीरपुर प्रखंड में अनियंत्रित बोलेरो स्कूल के अंदर घुस गई और उसके स्टूडेंट्स को कुचल डाला. घटना आज दोपहर बाद की है.

पुलिस ने बताया कि घटना अहियापुर के झपहां गांव में स्थित एक स्कूल की है. घायल बच्चों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

स्थानीय विधायक का कहना है कि ड्राइवर नशे में था और उसने बच्‍चों को कुचल दिया। बच्चों को अस्पताल तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी। विधायक ने यह भी कहा कि इस घटना के लिए प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मरने वालों में दो व्यस्क हैं। आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया, उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पहले शख्स को धक्का मारा। इसके बाद वह तेजी से बोलेरो लेकर भाग रहा था। तभी हादसा हो गया।

हादसा मुजफ्फरपुर को सीतामढ़ी से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 77 पर धर्मपुर गांव के पास हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद 2 लोग कुछ बच्चों को सड़क पार करा रहे थे। तभी बोलेरो कार के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और उन्हें कुचलते हुए कार पेड़ से जा टकराई। मारे गए बच्चों की उम्र 9 से 14 साल के बीच है। नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद धर्मपुर गांव में मातम का माहौल है। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भीड़ ने धर्मपुर के स्कूल में तोड़फोड़ की और हाईवे जाम कर दिया। उपद्रव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।
 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *