मेरठ : दुकान पर सामान लेने गए बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या*
उधार सामान मांगने पर दुकान संचालक ने डंडों से पीटकर की हत्या
लहूलुहान हालत में इलाज के दौरान जिंदगी से जंग हार गए बुजुर्ग
पीड़ित के पुत्र ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना इंचौली क्षेत्र के सैनी गांव का मामला।
काड़मंडू lकाठमांडू से बेनी जा रही एक यात्री बस आज नेपाल के धाडिंग जिले में त्रिशूली नदी में गिर गई, जिससे 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 19 घायल हो गए।
धादिंग पुलिस प्रमुख एसपी गौतम मिश्रा ने कहा, “गजुरी ग्रामीण नगर पालिका में देर सुबह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है।”
गजुरी ग्रामीण नगर पालिका की उपाध्यक्ष शर्मिला बिसुरल ने कहा, “गजुरी झरने के पास से बस सड़क से उतरकर त्रिशूली नदी में जा गिरी। बस का आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।”
*दिल्ली: गुरुद्वारा बंगला साहिब में विशेष अरदास में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए की अरदास
बिहार. “हमारी नीतीश कुमार के साथ कोई डील नहीं हुई, बिहार की जनता तेजस्वी यादव को CM देखना चाहती है” RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव