झांसी।
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , राजकीय महाविद्यालय बिजौली के प्राचार्य माननीय एस एस सिंह के मुख्य आतिथ्य , विद्या मंदिर दतिया द्वार की प्रिंसिपल सु श्री कल्पना सिंह के विशिष्ट आतिथ्य , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल के निर्देशन व अनूप बिन्दल के संयोजन में आज दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर क्लब परिवार ने सरस्वती शिशु मंदिर बाहर दतिया द्वार में कन्याओं के पैरों में शूज पहना कर उन्हें प्रणाम किया।
आरम्भ में दुर्गा मां की मूर्ति के समक्ष भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर क्लब पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारभ किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उनके माथे पर तिलक कर बैज अलंकरण कर शिशु मंदिर की बालिकाओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों के खान पान पर विशेष रूप से जंक फूड को न लेने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य वर्धक पदार्थों के सेवन पर बल दिया व मोबाइल फोन को आवश्यकता पर ही उपयोग में लाने के अतिरिक्त खेल कूद में बच्चों की रुचि होने से उनके विकास को महत्वपूर्ण बताया।
नर्सरी से कक्षा 4 तक के सभी नब्बे विद्यार्थियों को उनके साइज के अनुसार शूज वितरित करते हुए सनशाइन क्लब झांसी के कार्यक्रम संयोजक अनूप बिन्दल ने विद्यालय की शिक्षिकाओं व शिक्षक गण से सहयोग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य कमल निगम एड. , पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी , मुकेश प्रजापति , प्रदीप चतुर्वेदी , पूनम प्रजापति , देवेन्द्र रावत , शिवानी व प्रियांशी दुबे ने सक्रिय सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप जी ने व सभी के प्रति आभार संयोजक अनूप जी ने व्यक्त किया।
दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं के पैरों में पहनाये शूज सनशाइन क्लब ने
