नई दिल्ली 18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया । गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम 6:00 बजे तक 66% मतदान हुआ इस चुनाव में मतदान कर दो लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 3% कम है।
वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि यूपी और बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। उड़ीसा में मतदान में गिरावट दर्ज की गई उन्होंने बताया कि शाम 6:00 बजे के बाद भी कई लोकसभा सीटों पर मतदान जारी था।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम से लेकर उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 62.3% और बिहार की 5 सीटों पर 62.53 प्रतिशत मतदान हो चुका है । उड़ीसा में 64% मतदान हुआ।
मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 76 फीसदी दर्ज किया गया। जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर सबसे कम 43.4 प्रतिशत रहा।