अनूपपुर( मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे) कोतवाली थाना अनूपपुर एवं नगर के वार्ड नंबर 10 देवानटोला निवासी एक युवक ने विगत रात डी,जे,बजाने को लेकर कोई बातचीत से नाराज होकर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली रविवार की सुबह घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर में मोहन राठौर पिता शोभा राठौर निवासी वार्ड नं,10 पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी उनका 23 वर्षीय पुत्र संजू राठौर नि,वार्ड नं,10 देवानटोला का रहने वाला है खेत में लगे नीम के पेड़ में फांसी लगाकर मृत स्थिति में लटका हुआ है घटना की सूचना पर प्रधान आरक्षक राजेश कवंर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक संजू पिता मोहन राठौर उम्र 23 वर्ष के शव का परिजनों एवं गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय भेज कर जांच प्रारंभ की इस दौरान बताया गया कि मृतक संजू राठौर के परिवार में विगत रात एक कार्यक्रम रहा है जिसमें वह भी सम्मिलित रहा देर रात तक तेज गति से डी,जे,बजने पर अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने देर रात डी,जे,को धीमे बजाने या बंद करने की बात की जिस पर कहासुनी होने से संभवत संजू ने राजहा तालाब के पीछे बल्लू पटेल एवं राजू गुप्ता के खेत के मेढ मे लगे नीम के पेड़ की ढगाली में भगवा रंग के साड़ी के टुकड़े से फांसी लगा ली रविवार की सुबह कुछ लोगों ने युवक के फांसी में लटके देखकर परिजनों को सूचना दी जिस पर पिता द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर दी ।