नई दिल्ली 22 मई पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देव गौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस औऱ कांग्रेस की सरकार 6 साल चलेइसके लिए वो पूरा प्रयास करेंगे. बिपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे ये भी अच्छी बात है, लेकिन कल का क्या होगा इसका कुछ नही पता.
देव गौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया था ,लेकिन कांग्रेस ने मंजूर नही किया.
उन्होंने साफ किया कि वो राजनीति सर रिटायर नही हो रहे .वो 2019 का चुनाव लड़ेंगे या नही ये अभी नही कह सकता.
उन्होंने कहा कि आज के हालात में लिए हम किसी एक पार्टी को जिमेदार नही ठहरा सकते हैं. यह कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों समेत कई राजनीतिक दलों की विफलता का नतीजा है. हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं. मैं यह नहीं कहना चाहता हूं कि फला-फला पार्टी इसके लिए जिम्मेदार है. पिछली गलतियों को भूलना होगा और आगे बढ़ना होगा.
कांग्रेस के पास नौ सांसद हैं और हमारे पास दो. 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा अभी कोई मुद्दा नहीं है. एकजुट होकर हम नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टी में भी कई दिग्गज नेता हैं. मनमोहन सिंह ने 10 साल तक सरकार चलाई थी. हालांकि मीडिया में कुछ ही चीजों को उछाला जा रहा है.