देश की धड़कन बढ़ाने वाले राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, रिपोर्ट- नैना

नई दिल्ली 29 अक्टूबर। आज पूरे देश की नजर सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है। सुप्रीम कोर्ट में आज राम मंदिर मुद्दे को लेकर सुनवाई शुरू हो रही है। राम मंदिर बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आज फाइल का काउंट डाउन शुरू हो रहा है आज से शुरू हो रही सुनवाई विवादित भूमि को तीन भागों में बांटने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर है
सुप्रीम कोर्ट में आज मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई समेत जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ इस मामले में दायर की गई अपील पर सुनवाई करेगी।
बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट में यह तय करेगा कि अयोध्या केस की सुनवाई करने वाली बेंच में कौन होगा और क्या यह बेंच सुनवाई करेगी । इसके अलावा सुनवाई की तारीख क्या हो यह भी आज तय किया जाएगा।

आपको बता दें कि 27 सितंबर 2018 को कोर्ट ने मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य अंग नहीं का फैसला के खिलाफ याचिका पर पुनर्विचार से इनकार कर दिया था कोर्ट में कहा था कि अयोध्या में राम जन्म बाबरी मस्जिद विवाद में दीवानी वाद का निर्णय साक्ष्यों के आधार पर होगा और पूर्व का फैसला इस मामले में प्रासंगिक नहीं है।

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने 30 सितंबर 2010 को 2-1 के बहुमत वाले फैसले में कहा था कि 2.77 एकड़ जमीन को तीनों पक्षों सुन्नी वक्फ बोर्ड निर्मोही अखाड़ा और रामलला को बराबर बराबर भागों में बांट दिया जाए । कोर्ट के इस फैसले को किसी ने नहीं माना और सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी गई सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2011 को इलाहाबाद कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी

राम मंदिर को लेकर इस समय देश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है बीजेपी और आरएसएस लगातार कह रहे हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार रहेगा लेकिन इसके लिए रास्ता निकालना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *