देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झांसी: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुये मुख्य आतिथ्य पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति का सूत्रपाद किया, उन्होनें पंचायती राज की परिकल्पना को साकार स्वरुप देकर उसे संवेधानिक दर्जा प्रदान किया और उन्होनें सत्ता के विकेंद्रीकरण का मार्ग प्रशस्त किया। यही नही 18 वर्ष के युवाओं को मत का अधिकार जैसा महत्वपूर्ण कार्य उनकी देन है। उन्होनें 21 वीं सदी में भारत को आधुनिक, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का सपना देखा था जिसे हमसब मिलकर पूरा करेंगे।
सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव की अध्यक्षता में राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का संकलप दोहराया।
कार्यक्रम में भरत राय, राजेश यादव , प्रिंस कटियार , अखलाक मकरानी,शाहिद मन्सूरी, कुलदीप दुबे, प्रदीप गुर्जर, आबिद हुसैन ,पवन राज,शैलेन्द वर्मा शीलू, मो. शाहिद, सुनील यादव,अरुण रायकवार , शहनबाज हुसैन,अनस चौधरी, धनीराम प्रजापति, जीतू देवानन्द, रहीश उद्दीन, दिनेश वर्मा,रोवेश खान, क़ुतुबुद्दीन सिद्दीक़ी, आफ़ताब आब्दी और अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहें।

संचालन अमीर चंद आर्य ने किया और अंत में आभार मजहर अली ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *