देहरादून।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर उत्तराँचल यूनिवर्सिटी की साहित्य सभा के छात्र-छात्राओ नें भारतीय थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना के सैनिकों के शौर्य एवं समर्पण के प्रति कृतज्ञता अर्पित की एवं प्रतिबद्धता दर्शाते हुए वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया
इस दिवस पर उत्तराँचल विश्वविद्यालय की साहित्य सभा के छात्रों नें सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर भारत सरकार द्वारा जारी स्टीकर लगा कर सेना की “वर्दी” के प्रति सम्मान व्यक्त किया l छात्रों नें उत्तराँचल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र जोशी, कुलपति प्रोफेसर धरम बुद्धि , डायरेक्टर स्टूडेंट्स एवं आई टी सर्विसेस प्रोफेसर अभिषेक जोशी , रजिस्ट्रार डॉ. अनुज कुमार राना को भी स्टीकर लगाया l
इस अवसर पर श्री जीतेन्द्र जोशी नें, देश के सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और समर्पण को सलाम करते हुए सैनिकों के प्रति कृतज्ञता अर्पित की l साहित्य सभा के चेयरपर्सन प्रोफेसर अनिल दीक्षित एवं उपाध्यक्ष प्रोफेसर पिंकी चुग नें छात्रों का प्रोत्साहन किया l साहित्य सभा के छात्र अपूर्वा पुंडीर , राहुल रावत , भूमिका रौथान , नेहल गोस्वामी , रजत चौहान , आशुतोष नौटियाल , प्रेमंजन तिवारी , आयुष , सुभा , नम्रता , रश्मी , नरगिस फ़ातिमा नें अहम भूमिका निभाई
