*देश में, एक देश, एक लाइसेंस प्रणाली हो लागू

झांसी आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की वार्षिक बैठक में देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं नई दिल्ली चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने की !
प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर श्री प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक देश की तर्ज पर एक लाइसेंस प्रणाली लागू होना चाहिए, इसके लिए वह लोकसभा में व्यापारी की ओर से अपनी बात रखेंगे आपने कहा कि व्यापारी विभिन्न लाइसेंसों के लिए ऑफिस के चक्कर काटता है एवं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर एक लाइसेंस प्रणाली लागू हो जाएगी तो व्यापारियों को काफी सुविधा एवं सहूलियत मिल जाएगी आपने कहा कि वह सरकार से व्यापारी आयोग गठन करने की भी मांग करेंगे !
श्री खंडेलवाल ने व्यापारियों से कहा कि बदलते व्यापारिक माहौल में व्यापारियों को समय के हिसाब से अपने व्यापार में बदलाव लाना आवश्यक है पहले व्यापारी के पास ग्राहक चलकर सामान लेने आता था अब बदलाव के क्रम में व्यापारी को ग्राहक के हिसाब से व्यापार में बदलाव करना होगा
इस अवसर पर कैट के चैयरमेन कैलाश लखयानी हैदराबाद ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापार के आधुनिक तौर तरीकों के बारे में बताया, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि व्यापार मंडल समय-समय पर टेक्निकल सेमिनार के माध्यम से लोगों को शैक्षिक एवं व्यापार के आधुनिक तौर तरीके के बारे में बताया एवं व्यापारी हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा !
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा द्वारा श्री प्रवीण खंडेलवाल को सम्मानित किया, बैठक में कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, महिला मंडल की महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा, प्रेमलता सेन, रितु पांडे, ज्योति कंचन, दीपमाला,अजय खुराना सतीश राय, प्रताप सिंह बुंदेला, प्रभु दयाल साहू, धीरज राजपूत, विनोद साहू, सोनू उपाध्याय, आदित्य ब्रह्मचारी, संजय सराफ, संजय गुप्ता, राजीव शिवहरे ,दिलीप अग्रवाल, अनूप खरे ,सौरभ हरायाणा ,अंकुर वट्ठा, मनीष अग्रवाल, आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया
संचालन कैट के जिला अध्यक्ष अभिषेक सोनकिया एवं आभार उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने व्यक्त किया !
धन्यवाद

संजय पटवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *